November 3, 2024

प्रदूषण के मामले में भारत से बराबरी कर रहा है पाकिस्तान!

 पाकिस्तान के लाहौर शहर और भारत के नई दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ने के बाद वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार को लाहौर का गुणवत्ता सूचकांक 485 AQI था, जबकि नई दिल्ली का AQI 437 था, जो प्रदूषण का गंभीर स्तर है।

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से अधिक हो गया है। सबसे खराब स्थिति दिल्ली की है, जहां सोमवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता 400 के पार पहुंच गई है.
रविवार को दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में जहां AQI 300 से ऊपर था. जहां हरियाणा के बहादुरगढ़ में 335 और सोनीपत में 321, यूपी के मुजफ्फरनगर में 302 और राजस्थान के श्रीगंगानगर में 327 थे.
उधर, पाकिस्तान के शहरों में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. मुल्तान का सोमवार सुबह AQR 529 और लाहौर का 458 तक पहुंच गया है. इसी तरह पेशावर का AQI 180 और रावलपिंडी का AQI 170 तक पहुंच गया है.






0 Comments:

Post a Comment

>>> कमेन्टको लागि धन्यवाद !